मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Elderly Thakur Dabang Village
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : मंगलवार, 24 जुलाई 2018 (22:16 IST)

सिर पर सवार था खून, परिजनों ने 20 साल से जंजीरों में किया कैद (वीडियो)

सिर पर सवार था खून, परिजनों ने 20 साल से जंजीरों में किया कैद (वीडियो) - Elderly Thakur Dabang Village
छतरपुर जिले के हरपुरा गांव में एक बुजुर्ग पिछले 20 सालों से अपने ही घर में जंजीरों से जकड़ा हुआ है। 60 साल के बुजर्ग पर वर्षों पहले हुए एक जमीन विवाद के बाद दबंगों के खिलाफ सिर पर खून सवार था। 
 
 
खबरों के मुताबिक 20 वर्ष पहले भगवानदास यादव का खेती की जमीन को लेकर गांव के दबंग ठाकुरों से विवाद हुआ था। इस विवाद के चलते ठाकुर हरवल सिंह ने भगवानदास और उसके छोटे भाई लाड़ले पर जानलेवा हमला किया था। इसमें भगवानदास के कान में गंभीर चोट आई थी, जिससे उसे सुनाई देना बंद हो गया, वहीं छोटे भाई को परिवार वालों ने गांव से शहर भेज दिया।
 
घटना के बाद से ही दंबगों के खिलाफ भगवानदास के सिर पर खून सवार था, जिसके कारण परिवारवालों ने जंजीरों में जकड़कर उन्हें कैद कर दिया गया था। अब भगवानदास की उम्र 60 के पार हो चुकी है। परिजनों ने उसकी चारपाई के पास ही शौचक्रिया एवं खाने का इंतजाम किया हुआ है। 
कई दशक से लगातार बैड़ियों में कैद होने के कारण बुजुर्ग भगवानदास चिड़चिड़ा हो गया। इससे परिवार वालों को डर रहता है कि कही कोई बड़ी घटना को अंजाम न दे दे। इसी डर से तब से अब तक भगवानदास को लगातार कैद में रखा जाता है।