गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. attack on David headley in US Jail
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 24 जुलाई 2018 (07:43 IST)

मुंबई हमले के दोषी डेविड हेडली पर कैदियों का हमला, हालत गंभीर

David headley
वाशिंगटन। वर्ष 2008 में मुंबई आतंकवादी हमले के मामले में दोषी पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली पर कैदियों ने हमला कर दिया। हेडली की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि अमेरिकी अधिकारियों ने इस मामले में टिप्पणी से इनकार कर दिया। 
 
अमेरिकी मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि हेडली पर कैदियों ने हमला किया जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बताई जाती है।
 
शिकागो में मेट्रोपोलिटन करेक्शनल सेंटर ने एक संक्षिप्त जवाब में घटना के बारे में बताते हुए कहा, 'हमारे पास उस व्यक्ति (हेडली) के बारे में सूचना नहीं है।'
 
 
कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आठ जुलाई को दो अन्य कैदियों ने हेडली पर हमला किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि घायल हेडली को नॉर्थ इवांस्टन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सीएम योगी से मिले अमर सिंह, भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज