• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Amar singh meets with CM Yogi
Written By
Last Modified: लखनऊ , मंगलवार, 24 जुलाई 2018 (07:57 IST)

सीएम योगी से मिले अमर सिंह, भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज

Amar singh
लखनऊ। दिग्गज राजनेता अमर सिंह ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। 
 
अधिकारिक सूत्रों ने उनकी मुलाकात की पुष्टि की है, हालांकि उनके बीच क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। 
 
अमर सिंह समाजवादी पार्टी से राज्यसभा के सांसद थे लेकिन पिछले साल अखिलश यादव की अगुवाई वाले संगठन ने उन्हें निष्कासित कर दिया था। इसके बाद से ही उनके भगवा दल से जुड़ने के कयास लग रहे हैं। 
 
सिंह ने हाल ही में कहा था कि वह भाजपा में शामिल होने के खिलाफ नहीं है लेकिन उन्हें न तो इसके लिए कोई निमंत्रण मिला है और न ही उन्होंने इसके लिए आवेदन किया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार बोले, बीफ खाना बंद करो, नहीं होगी हिंसा