• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. a mysterious gold coloured chariot at sunnapalli sea due to cyclone asani
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 मई 2022 (18:44 IST)

Asani के तूफान में आंध्रप्रदेश में बहकर आया सोने का रहस्यमयी रथ, देखें वीडियो

Asani के तूफान में आंध्रप्रदेश में बहकर आया सोने का रहस्यमयी रथ, देखें वीडियो - a mysterious gold coloured chariot at sunnapalli sea due to cyclone asani
Gold Chariot in Andhra : देश के कई समुद्री इलाकों में इन दिनों चक्रवात असानी (Cyclone Asani) का असर देखने को मिल रहा है। हालांकि कई राज्यों में यह धीमा हो गया है। 
 
आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम इलाके में तूफान की वजह से समुद्र में उठी लहरों के बीच एक सोने का रथ (Gold Coloured Chariot) बह आया है। ये रथ कहां से बहकर आया इस बात की जानकारी अभी तक नहीं हुई है। 
खबरों के मुताबिक यह सोने का रथ श्रीकाकुलम जिले के सुन्नापल्ली तट पर मिला है। रथ के म्यांमार, मलेशिया या थाइलैंड से बहकर यहां पहुंचने की बात कही जा रही है। 
 
इलाके के SI नौपाड़ा के मुताबिक शायद यह रथ किसी दूसरे देश से आया हो। हमने इंटेलिजेंस और उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी है।