• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. A Kidnapping In Telangana On CCTV Quickly Turned Into A Wedding
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 दिसंबर 2022 (17:07 IST)

तेलंगाना में पिता के सामने बेटी का अपहरण, घटना CCTV में हुई कैद, मामला दर्ज

तेलंगाना में पिता के सामने बेटी का अपहरण, घटना CCTV में हुई कैद, मामला दर्ज - A Kidnapping In Telangana On CCTV Quickly Turned Into A Wedding
हैदराबाद। तेलंगाना के राजन्ना सिरसिला जिले में 4 लोगों के गिरोह ने मंगलवार सुबह एक कार में 18 वर्षीय एक छात्रा का कथित तौर पर अपहरण कर लिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के चंदुर्थी मंडल के मुदेपल्ले गांव में सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई जब कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा और उसके पिता मंदिर जा रहे थे।
 
पास में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी वारदात दर्ज हो गई। किडनैपर्स ने जबरन छात्रा को कार में खींच लिया और वहां से फरार हो गए।
 
स्थानीय टीवी चैनलों द्वारा प्रसारित वीडियो में लड़की के पिता उसे बचाने के लिए असफल प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
 
बाद में पीड़िता के पिता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि उनकी बेटी का अपहरण करने से पहले गिरोह के सदस्यों ने उन्हें पीटा था। उन्होंने कहा कि आरोपियों में से एक उनके गांव का था।
 
पुलिस के अनुसार कुछ महीने पहले 24 वर्षीय संदिग्ध आरोपी लड़की के साथ भाग गया था, लेकिन पुलिस ने उनकी ‘काउंसलिंग’ की और उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।
 
सोमवार को आरोपी को पता चला कि छात्रा की शादी किसी अन्य व्यक्ति से तय हो गई है, जिसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे अगवा करने की साजिश रची।
 
उन्होंने कहा कि मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को पकड़ने व लड़की को छुड़ाने के लिए विशेष दल गठित किए गए हैं। भाषा Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
J&K: चेनाब नदी में कार गिरी, एक ही परिवार के 3 लोगों के डूबने की आशंका