मंगलवार, 14 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI notice to Telangana CM's daughter in liquor scam case
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 दिसंबर 2022 (00:20 IST)

शराब घोटाले में मुख्‍यमंत्री केसीआर की बेटी को CBI का नोटिस

शराब घोटाले में मुख्‍यमंत्री केसीआर की बेटी को CBI का नोटिस - CBI notice to Telangana CM's daughter in liquor scam case
हैदराबाद। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी और तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) की विधान परिषद सदस्य के. कविता को 6 दिसंबर को पूछताछ के लिए तलब किया।

केंद्रीय एजेंसी ने कविता को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-160 के तहत नोटिस जारी किया है और छह दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे पूछताछ के लिए अपनी सुविधा के अनुसार उपयुक्त स्थान के बारे में बताने को कहा है।

नोटिस का जवाब देते हुए कविता ने एक बयान में कहा कि उन्होंने अधिकारियों को सूचित किया है कि वे उनसे उनके हैदराबाद स्थित आवास पर मिल सकते हैं। कविता को भेजे नोटिस में सीबीआई ने कहा है, ऊपर उद्धृत विषय की जांच के दौरान कुछ तथ्य सामने आए हैं, जिनसे आप (कविता) वाकिफ हो सकती हैं। इसलिए जांच के हित में ऐसे तथ्यों को लेकर आपसे पूछताछ जरूरी है।

जांच एजेंसी ने आगे कहा है, इसलिए अनुरोध है कि उक्त मामले की जांच के संबंध में दिनांक 6-12-2022 को पूर्वाह्न 11.00 बजे अपनी सुविधानुसार पूछताछ के स्थान के बारे में सूचित करने की कृपा करें।

घोटाले में कथित रूप से रिश्वत लेने के मामले में दिल्ली की एक अदालत में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर रिमांड रिपोर्ट में कविता का नाम आने के बाद उन्होंने कहा था कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं।

सीबीआई नोटिस मिलने के बाद कविता ने कहा, मुझे सीआरपीसी की धारा-160 के तहत सीबीआई नोटिस जारी किया गया है, जिसमें मेरा स्पष्टीकरण मांगा गया है। मैंने अधिकारियों को सूचित कर दिया है कि मैं उनके अनुरोध के अनुसार छह दिसंबर को हैदराबाद में अपने आवास पर उनसे मिल सकती हूं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)