शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. sushil modi on Nitish KCR meet
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 अगस्त 2022 (15:06 IST)

नीतीश-केसीआर की मुलाकात, सुशील मोदी बोले- 2 दिवास्वप्न देखने वालों का मिलन

नीतीश-केसीआर की मुलाकात, सुशील मोदी बोले- 2 दिवास्वप्न देखने वालों का मिलन - sushil modi on Nitish KCR meet
नई दिल्ली। भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना के उनके समकक्ष के चंद्रशेखर राव पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि दोनों नेताओं के बीच प्रस्तावित बैठक दो दिवास्वप्न देखने वालों का मिलन है।
 
केसीआर के नाम से लोकप्रिय राव बुधवार को पटना पहुंचे। उन्होंने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से मुलाकात की। ज्ञात हो कि दोनों नेता भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिशें कर रहे हैं।
 
अपनी बिहार यात्रा के दौरान केसीआर गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए बिहार के सैनिकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करेंगे।
 
दोनों नेताओं की मुलाकात पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि यह अपने-अपने राज्यों में जनाधार खो रहे और ‘‘प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा’’ रखने वाले नेताओं की मुलाकात है।
 
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मोदी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह दिवास्वप्न देखने वाले दो नेताओं की मुलाकात है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कहीं नहीं ठहरते। उन्होंने इस बैठक को विपक्षी एकता का ताजा कॉमेडी शो करार दिया।
 
पिछले दिनों नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग होकर भाजपा से नाता तोड़ लिया था। बाद में उन्होंने राजद, कांग्रेस और वामपंथी दलों से हाथ मिला लिया और राज्य में महागठबंधन की सरकार बनाई। इस राजनीतिक उलट-फेर को भाजपा ने जनता से धोखा और जनादेश का अपमान बताया था।
ये भी पढ़ें
नरेंद्र मोदी के चेहरे पर भाजपा लड़ेगी 2023 का विधानसभा चुनाव,जानें BJP का पूरा गेमप्लान