• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Elon Musk is off track, Donald Trump taunts Musk
Last Updated : सोमवार, 7 जुलाई 2025 (09:13 IST)

पटरी से उतर चुके हैं एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप का मस्क पर तंज

trump and musk
ट्रंप और एलन मस्क के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एलन मस्क ने अमेरिका में नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद ट्रंप का इस पर पहला रिएक्शन आया है। उन्होंने मस्क के इस कदम को हास्यास्पद बताते हुए तंज कसा है। ट्रंप ने कहा कि वो पटरी से उतर चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि तीसरी पार्टी शुरू करना केवल भ्रम पैदा करेगा। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि तीसरी पार्टियां जिस एक चीज के लिए अच्छी हैं वह है पूर्ण और कुल अराजकता। हमारे पास पहले ही वामपंथी डेमोक्रेट्स के साथ बहुत अधिक अराजकता है। ट्रंप ने यह भी कहा कि रिपब्लिकन पार्टी एक सुगठित मशीन है, जिसने देश के इतिहास का सबसे बड़ा विधेयक पास किया है, जो एलन मस्क की ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) अनिवार्यता को समाप्त करता है। ट्रंप का यह भी दावा है कि मस्क को पहले ही जानकारी थी कि ट्रप ईवी अनिवार्यता को खत्म करने वाले हैं और इसके बावजूद मस्क ने समर्थन दिया था।

दरअसल, ट्रंप ने मस्क पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने NASA में एक करीबी मित्र को नियुक्त करने की मांग की थी, जो रिपब्लिकन विचारधारा से जुड़ा नहीं था। यह ट्रंप को अनुचित और हितों के टकराव जैसा लगा, खासकर जब मस्क की स्पेसएक्स और अन्य कंपनियां नासा से अनुबंध में हैं। ट्रंप ने इशारा किया कि अगर मस्क इसी तरह राजनीतिक रूप से टकराव करते रह तो वह अमेरिकी कंपनियों के सरकारी अनुबंधों की समीक्षा कर सकते हैं। साथ ही, मस्क के अतीत से जुड़े कुछ विवादित मुद्दों की ओर भी इशारा किया, जैसे जेफरी एपस्टीन से जुड़ी एक हटाई गई पोस्ट।

बता दें कि एलन मस्क ने 'अमेरिका पार्टी' बनाने का ऐलान कर दिया है। मस्क ने 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' को मंजूरी मिलने के बाद ट्रंप की कड़ी आलोचना करते हुए नई पार्टी बनाने का फैसला लिया है। मस्क ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को सबसे ज्यादा फंड दिया था। चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने मस्क को DOGE का प्रमुख बनाया था। हालांकि कुछ ही महीनों बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए।
Edited By : Navin Rangiyal