गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. 3 feared drowned after car falls into Chenab river
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 दिसंबर 2022 (17:33 IST)

J&K: चेनाब नदी में कार गिरी, एक ही परिवार के 3 लोगों के डूबने की आशंका

Chenab River
डोडा (जम्मू-कश्मीर)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को एक कार के सड़क से फिसलकर चेनाब नदी में गिर जाने के बाद एक ही परिवार के 3 सदस्यों के डूबने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पुल डोडा के पास गडसू में बटोटे-डोडा-किश्तवाड़ राजमार्ग पर सुबह 5.30 बजे यह दुर्घटना हुई।
 
डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम ने कहा कि वाहन में भद्रवाह निवासी मंजीत सिंह, उनकी पत्नी सोनिया सिंह और बेटी सुखविंदर सवार थे। पुलिस, सेना, राज्य आपदामोचन बल (एसडीआरएफ), चेनाब बचावकर्मी और स्थानीय स्वयंसेवी घटनास्थल पर मौजूद हैं तथा तीनों लोगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Covid : खतरनाक रफ्तार से लौट रहा है कोरोनावायरस, चीन में हालात बेकाबू, भारत को कितना खतरा?