• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. सुरक्षाबलों को कश्मीर में जबर्दस्त कामयाबी, 24 घंटों में 8 आतंकी ढेर
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : शुक्रवार, 19 जून 2020 (12:59 IST)

सुरक्षाबलों को मिली कश्मीर में जबर्दस्त कामयाबी, 24 घंटों में 8 आतंकी ढेर

Pampore Avantipora | सुरक्षाबलों को कश्मीर में जबर्दस्त कामयाबी, 24 घंटों में 8 आतंकी ढेर
जम्मू। सुरक्षाबलों को कश्मीर में जबर्दस्त कामयाबी हाथ लगी है। उन्होंने 24 घंटों में 8 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इनमें से 2 एक मस्जिद में जा घुसे थे और पुलिस के दावानुसार बिना गोली और बिना आईईडी विस्फोट के मस्जिद में छुपे दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया। पम्पोर अवंतीपोरा में 3 तथा शोपियां में 5 आतंकी मारे गए हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में 24 घंटे में सुरक्षाबलों ने 2 अलग-अलग ऑपरेशनों में 8 आतंकियों का सफाया किया है। शोपियां के मुनांद इलाके में 5 और अवंतीपोरा में 3 आतंकियों का सफाया हुआ है। शोपियां के मुनांद इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ शुरू हुई। मुठभेड़ शुरू होने के कुछ ही घंटों में 1 आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली।
अवंतीपोरा और शोपियां में गुरुवार सुबह से जारी आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हो रही मुठभेड़ में कुल 8 आतंकी मारे जाने की सूचना है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि पम्पोर में मस्जिद में शरण लेने वाले दोनों आतंकी मारे गए हैं। मस्जिद में अब कोई आतंकी नहीं है। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी जारी है।
 
अवंतीपोरा में हालांकि मुठभेड़ कल गुरुवार सुबह शुरू हुई थी। सुरक्षाबलों ने यहां दोपहर तक 1 आतंकवादी को मार गिराया था जबकि अन्य छिपे आतंकवादी मुठभेड़ स्थल से निकल गए थे। उनकी तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा था। दोपहर बाद अवंतीपोरा में छिपे आतंकवादियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दी थी। ये आतंकी पम्पोर के मिज गांव की मस्जिद में छिपे हुए थे। इनकी संख्या 2 के करीब बताई जा रही थी। सुरक्षाबलों ने मस्जिद की घेराबंदी कर ली थी।
 
इसके बाद अंधेरा होने के कारण ऑपरेशन को रोका गया। शुक्रवार सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हुई। इस दौरान 4 आतंकियों को मार गिराया गया। उधर अवंतीपोरा में भी सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 4 और आतंकवादी मारे गए हैं। इसी के साथ शोपियां मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों का आंकड़ा 5 तक पहुंच गया है। इससे पहले गुरुवार को इसी मुठभेड़ में 1 आतंकी मारा गया था।
 
दरअसल, सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सेना की 44-आरआर, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने मोर्चा संभाला।
ये भी पढ़ें
Sonam Wangchuk : गलवान पर चीन को सबक सिखाने के लिए सरकार के साथ लोग भी समझें अपनी जिम्मेदारी, 'बॉयकॉट मेड इन चाइना' की मुहिम को करें तेज