गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 7 workers killed in explosion during coal mine blasting in Bengal
Last Updated : सोमवार, 7 अक्टूबर 2024 (14:36 IST)

बंगाल के बीरभूम में कोयला खदान में ब्लास्टिंग के दौरान हुए विस्फोट में 7 मजदूरों की मौत

बीरभूम के कोयला खदान में बड़ा धमाका

बंगाल के बीरभूम में कोयला खदान में ब्लास्टिंग के दौरान हुए विस्फोट में 7 मजदूरों की मौत - 7 workers killed in explosion during coal mine blasting in Bengal
Explosion in coal mine in Birbhum : पश्चिम बंगाल के बीरभूम (Birbhum) जिले में सोमवार को एक कोयला खदान (coal mine) में विस्फोट हो जाने से 7 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह भदुलिया ब्लॉक की एक कोयला खदान में हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी तक हमने 3 शव बरामद किए हैं और बचाव अभियान जारी है।ALSO READ: ईरान की कोयला खदान में भीषण विस्‍फोट, 30 लोगों की मौत, 17 घायल
 
पुलिस के अनुसार इस घटना के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है कि धमाका किस कारण से हुआ है? स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और राहत बचाव कार्य जारी है। कई लोगों के मलबे में फंसे होने की संभावना है जिसके चलते राहत और बचाव कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। इस घटना के संबंध में स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि वे संभावित कारणों की जांच कर रहे हैं। खदान में काम कर रहे श्रमिकों के परिजनों को इस हादसे के बारे में सूचित किया गया है।ALSO READ: देश का coal import 41 प्रतिशत बढ़ा, 4 माह में 10.4 करोड़ टन कोयला आया
 
जानकारी के मुताबिक बीरभूम के भदुलिया कोयला खदान में सोमवार को विस्फोट हुआ। इस घटना में कम से कम 7 मजदूरों की मौत हो गई और कई अन्य मजदूर घायल हो गए। सभी घायल मजदूरों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया और उनकी जान बचाने की कोशिश की जा रही है।ALSO READ: India Coal Import : कोयला आयात में 13 फीसदी की बढ़ोतरी, अप्रैल में 2.61 करोड़ टन पर पहुंचा
 
दुर्घटनावश हुआ विस्फोट? : खोइराशोल की यह खदान पीडीसीएल द्वारा लीज पर ली गई है और यह राज्य सरकार के अधीन खदान है। कोयला निकालने के लिए ब्लास्टिंग के दौरान यह क्यों नहीं देखा गया कि अंदर कोई था या नहीं? इस घटना का कौन जिम्मेदार है? ये सवाल उठ रहे हैं। हालांकि खनन प्राधिकार के अधिकारियों के क्षेत्र से चले जाने से और भी संदेहास्पद स्थिति पैदा हो गई है। लेकिन क्या इस धमाके के पीछे कोई साजिश है? पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले बीरभूम में एक खदान ढहने से 3 मजदूरों की मौत हो गई थी, वहीं इस बार विस्फोट में 7 लोगों की मौत हो गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
लेबनान: इजरायल की बमबारी के बीच ज़रूरतमन्द आबादी के लिए पहुंचीं मेडिकल सेवाएं