शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. A huge cache of arms and ammunition seized in Manipur
Last Updated : सोमवार, 7 अक्टूबर 2024 (12:04 IST)

Manipur Violence: मणिपुर में सुरक्षा बलों ने किया हथियार और गोलाबारूद का जखीरा जब्त

Manipur Violence: मणिपुर में सुरक्षा बलों ने किया हथियार और गोलाबारूद का जखीरा जब्त - A huge cache of arms and ammunition seized in Manipur
Manipur Violence: मणिपुर (Manipur) के काकचिंग और थौबल जिलों में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक का जखीरा जब्त किया है। सोमवार को इंफाल में पुलिस ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने 5 अक्टूबर को काकचिंग जिले के वबागई नतेखोंग तुरेनमेई इलाके में तलाशी अभियान के दौरान मैगजीन के साथ 3 कार्बाइन, 1 एयर गन राइफल और 9 मिमी की पिस्तौल, 2 सिंगल बैरल बंदूकें, 14 ग्रेनेड, एक 51 मिमी का मोर्टार, 2 एमके-तृतीय ग्रेनेड, 4.755 किलोग्राम विस्फोटक आईईडी का एक संदिग्ध कंटेनर जब्त किया।ALSO READ: मणिपुर में फिर हिंसा, उखरुल में भीड़ ने पुलिस थाने से लूटे हथियार
 
हथियारों का जखीरा जब्त : थौबल जिले के चिंगखम चिंग इलाके में शनिवार को एक अन्य अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक एसएमजी कार्बाइन, मैगजीन और एसएसबीएल के साथ एक .32 पिस्तौल जब्त की। उन्होंने बताया कि 81 एमएम 1 मोर्टार शेल, 4 हैंड ग्रेनेड, 3 डेटोनेटर, 45 गोला-बारूद, 5 ग्रीन ग्रेनेड, आंसू गैस के 7 ग्रेनेड, आंसू गैस के 11 गोले, 2 स्टन शेल (सामान्य) और अन्य सामान भी जब्त किए गए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
UP: बांदा में चाचा ने की सजायाफ्ता भतीजे की गोली मारकर हत्या, हत्यारा फरार