गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 7 new cases of coronavirus infection were reported in mumbai
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 (21:13 IST)

मुंबई में कोरोनावायरस संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए

मुंबई में कोरोनावायरस संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए - 7 new cases of coronavirus infection were reported in mumbai
मुंबई। मुंबई में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 7 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,55,074 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 19,746 बनी हुई है।
 
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को संक्रमण के तीन मामले दर्ज किए गए थे और एक मरीज की मौत हुई थी।
 
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 5 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद अब तक 11,35,291 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि इस दौरान महानगर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 37 रह गई। बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार ठीक होने की दर 98.3 प्रतिशत है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
दिल्ली के अस्पताल कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार