गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. A fire broke out on the sets of the film in Andheri area of Mumbai
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (22:31 IST)

मुंबई के अंधेरी इलाके में फिल्म के सेट पर लगी आग

मुंबई के अंधेरी इलाके में फिल्म के सेट पर लगी आग - A fire broke out on the sets of the film in Andheri area of Mumbai
मुंबई। मुंबई के उपनगर अंधेरी (पश्चिम) में शुक्रवार दोपहर बाद एक फिल्म के सेट पर आग लग गई।इस घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल दमकल की कम से कम 8 गाड़ियों से आग बुझाने का अभियान चल रहा है।आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बीएमसी की अधिकारी के मुताबिक इस घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है और फिलहाल आग को बुझाने का अभियान चल रहा है।
 
उन्होंने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बगल में चित्रकूट ग्राउंड में बने फिल्म के एक सेट पर अचानक आग लग गई। घटनास्थल से काले धुएं का घना गुबार उठते हुए देखा गया।
 
अग्निशमन सेवा विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर दमकल की कम से कम आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
 
अधिकारी के मुताबिक आग एक अस्थाई पंडाल तक ही सीमित थी जहां लकड़ी का कुछ सामान और अन्य चीजें रखीं हुईं थीं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।(भाषा)
File photo
ये भी पढ़ें
गैंगरेप के मामले में यूपी के पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार