मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 7 guarantees of India, 10 lakh jobs, gas cylinder for Rs 450 in Jharkhand
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 नवंबर 2024 (20:01 IST)

INDIA की 7 गारंटी, 10 लाख नौकरियां, 450 रुपए में गैस सिलेंडर

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन ने जारी किया घोषणा पत्र

Jharkhand Election
India Alliance Manifesto in Jharkhand: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2024 (Jharkhand Assembly Elections 2024) के मद्देनजर इंडिया गठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। गठबंधन ने युवाओं को 10 लाख नौकरियां देने के साथ ही गरीबों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया। 
 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने घोषणा पत्र जारी करने के बाद कहा कि INDIA गठबंधन ने मिलकर आपके सामने 7 गारंटी रखी हैं, जो जनता के लिए हैं। हमने अपनी गारंटियों को पहले भी पूरा किया है और आगे भी पूरा करेंगे।
 
मोदी की गारंटी का भरोसा नहीं : खरगे ने कहा कि सोमवार को पीएम मोदी यहां आए थे, उन्होंने अपने भाषण में मेरा जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की गारंटी का कोई भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता जानती है- कांग्रेस जो गारंटी देती है, उसे पूरा करती है। भरोसा तो मोदी की गारंटी का नहीं रहा। वे कभी अपना वादा पूरा नहीं कर पाए हैं। 
क्या है घोषणा पत्र में : इंडिया गठबंधन के घोषणा पत्र में युवाओं के लिए 10 लाख नौकरियां और गरीबों के लिए 15 लाख रुपए के के स्वास्थ्य बीमा का वादा किया गया है। 'इंडिया' गठबंधन ने झारखंड चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में गरीबों के लिए मुफ्त मासिक राशन को 5 किलोग्राम से बढ़ाकर 7 किलोग्राम करने और 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया।
 
'इंडिया' गठबंधन ने झारखंड में अनुसूचित जनजाति के लिए 28 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिए 12 प्रतिशत और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाने का वादा किया। गठबंधन ने राज्य में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज खोलने का भी वादा किया है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala