• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 65 thousand people donated for the treatment of a child suffering from rare disease
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 जून 2021 (17:33 IST)

दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे के इलाज के लिए 65 हजार लोगों ने दिया दान

दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे के इलाज के लिए 65 हजार लोगों ने दिया दान - 65 thousand people donated for the treatment of a child suffering from rare disease
हैदराबाद। यहां 3 साल के एक बच्चे को 'जीन' से संबंधित एक दुर्लभ और जानलेवा बीमारी होने पर लगभग 65000 लोगों ने जीन उपचार मुहैया कराने के लिए उसकी सहायता की। शहर के एक निजी अस्पताल में अयांश गुप्ता को बुधवार को दुनिया की सबसे महंगी दवा 'जोलगेंसमा' दी गई, जिसे दान के पैसों से अमेरिका से मंगवाया गया था।

बच्चा जब एक साल का था तब उसे ‘स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी’ नामक बीमारी होने का पता चला। अयांश के पिता योगेश गुप्ता यहां एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने कहा, यह एक अत्यंत दुर्लभ बीमारी है जिससे मांसपेशियों में कमजोरी आ जाती है। इससे बच्चा अपने हाथ पैर नहीं हिला सकता, बैठ नहीं सकता, खड़ा नहीं हो सकता और चल भी नहीं सकता। खाना खाने में भी दिक्कत होती है।

गुप्ता ने कहा कि यह बीमारी जानलेवा भी है और डॉक्टरों ने कहा था कि उनका बच्चा तीन से चार साल से अधिक समय तक जीवित नहीं रहेगा, इसलिए उसे समय पर इलाज की जरूरत है। दवा की एक खुराक के लिए 16 करोड़ रुपए एकत्र करना पहले तो असंभव प्रतीत हुआ, लेकिन बाद में बच्चे के माता-पिता ने सोशल मीडिया पर अपील करने का निर्णय लिया।

इस साल फरवरी में उन्होंने अपने बच्चे का जीवन बचाने के लिए चंदा एकत्र करने का अभियान चलाया जिसमें उनके दोस्तों और परिवार वालों ने भी सहायता की। उपचार के लिए उन्होंने तीन महीने में पर्याप्त धन जुटा लिया। विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, अनिल कपूर, अजय देवगन और टीवी उद्योग की कई हस्तियों ने आगे आकर दान दिया।

गुप्ता ने कहा, लगभग 65000 लोगों ने दान दिया। यह 22 मई को संभव हुआ। परिवार के एक दोस्त ने एक सांसद से संपर्क किया जिन्होंने संसद में उक्त दवा की कीमत के मुद्दे को उठाया जिसके बाद केंद्र सरकार ने छह करोड़ रुपए का कर माफ किया।

बच्चे को दवा दिए जाने के बाद गुप्ता ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में उसकी हालत में और सुधार होगा। उन्होंने बताया कि अयांश को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और आगे उपचार चलता रहेगा। बच्चे के पिता ने सभी 65000 दानकर्ताओं को धन्यवाद दिया।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
शाकाहारी भोजन Corona से बचाता है, कितना विश्वसनीय है यह दावा?