गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 60 hens dies due to music
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 नवंबर 2021 (20:29 IST)

कानफोडू संगीत ने ली 60 मुर्गियों की जान!

odisha
बालासोर। ओडिशा के बालासोर में एक व्यक्ति ने दावा किया है कि पड़ोसी में शादी के दौरान तेज आवाज में बज रहे संगीत के कारण उनकी मुर्गियों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
बालासोर जिले में पॉल्ट्री फर्म चलाने वाले इस व्यक्ति ने मंगलवार को पुलिस में दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि कानफोडू संगीत के कारण उसकी 60 से ज्यादा मुर्गियां मर गई हैं।
 
निलगिरि थाने में दर्ज प्राथमिकी में रंजीत परिदा ने कहा है कि अनुरोध करने के बावजूद दूल्हे के परिवार ने संगीत की आवाज कम करने से इंकार कर दिया। संगीत बजने पर मुर्गियां बाड़े के भीतर अलग-अलग दिशाओं में उड़ने लगीं और फिर गिर कर मर गईं।
ये भी पढ़ें
UP Assembly Election : अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, कहा- हमारी सरकार बनी तो शहीद किसानों के परिवार को देंगे 25 लाख