Pahalgam Terror Attack : महाराष्ट्र में रह रहे 55 पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश
महाराष्ट्र में अल्पकालिक वीजा पर रह रहे 55 पाकिस्तानी नागरिकों को केंद्र सरकार द्वारा तय की गई 27 अप्रैल की समय सीमा तक देश छोड़ने को कहा गया है। राज्य गृह विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।
मंगलवार, 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पर्यटन केंद्र पहलगाम के निकट बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने गोलीबारी की। इसमे 26 लोग मारे गए। इनमें अधिकतर पर्यटक थे। अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि विदेश और गृह मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि पाकिस्तानी नागरिक 27 अप्रैल तक भारत छोड़ दें। अधिकारी ने बताया कि नागपुर में 18 पाकिस्तानी नागरिक, ठाणे शहर में 19, जलगांव में 12 और पुणे शहर में तीन, जबकि नवी मुंबई, मुंबई और रायगढ़ में एक-एक पाकिस्तानी नागरिक अल्पकालिक वीजा पर हैं।
उन्होंने कहा कि यूनिट कमांडरों (कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक) को 27 अप्रैल तक उनका बाहर निकलना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इस बीच, नासिक में अधिकारियों ने पुष्टि की है कि छह पाकिस्तानी महिलाएं शहर में रहती हैं, लेकिन उन्हें उनके निर्वासन के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।
एक अधिकारी ने बताया कि आयुक्तालय को शुक्रवार देर रात तक विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) से कोई लिखित निर्देश नहीं मिला है। जिलाधिकारी जलज शर्मा ने कहा, "प्रशासन अलर्ट पर है। हालांकि हमें अभी तक आदेश की अधिकृत प्रति नहीं मिली है, फिर भी हमने आवश्यक जानकारी एकत्र करना शुरू कर दिया है।"
पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में सामान्य वीजा पर आए पाकिस्तानियों को 27 अप्रैल तक तथा मेडिकल वीजा पर आए पाकिस्तानियों को 29 अप्रैल तक वापस भेजने का फैसला किया गया है। Edited by: Sudhir Sharma