पहलगाम हमले के बाद यूपी में पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश भेजने का सिलसिला शुरू
Pakistani in UP : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश भेजने के केंद्र सरकार के फैसले के मद्देनजर उत्तरप्रदेश के जिलों में पड़ताल शुरू कर उन्हें वापस भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। अधिकारियों ने शनिवार को लखनऊ में यह जानकारी दी। प्रयागराज जिले से एक पाकिस्तानी महिला को शुक्रवार को वापस भेज दिया गया जबकि शेष 3 महिलाएं शनिवार को लौट जाएंगी।
प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने बताया कि पाकिस्तान की एक महिला शुक्रवार को यहां से जा चुकी है जबकि 3 पाकिस्तानी महिलाओं से हमने बात कर ली है और वे आज यहां से निकल जाएंगी। उन्होंने बताया कि ये सभी अल्पकालिक अवधि के लिए यहां आई थीं। एक महिला इलाज के संबंध में आई थी। हम स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) के संपर्क में हैं और स्थिति पर पूरी तरह से नजर रखे हुए हैं। गाबा ने कहा कि यह (पाकिस्तानी लोगों) पूरे प्रयागराज जनपद का आंकड़ा है और कुल 4 पाकिस्तानी जिले में आए थे।
ALSO READ: पहलगाम का बदला, मिट्टी में मिलाए पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में सक्रिय 4 आतंकियों के घर
वाराणसी में एक अधिकारी ने बताया कि कुल 10 पाकिस्तानी नागरिकों के रहने की सूचना मिली है जिनमें से 1 को शुक्रवार को शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना किया गया है। उन्होंने कहा कि वहां से अन्य साधन से उसे वापस भेजा जाएगा। वाराणसी के अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) सरवणन टी ने बताया कि वाराणसी में कुल 10 पाकिस्तानी नागरिकों के होने की सूचना है। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुपालन में अल्पकालिक अवधि पर वाराणसी आए एक पाकिस्तानी बुजुर्ग नागरिक को शुक्रवार को शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली भेजा गया है। दिल्ली से उन्हें पाकिस्तान भेजा जाएगा।
ALSO READ: पहलगाम हमले का बदला! क्या होगा भारत का एक्शन प्लान, सीमा पर सेना का जमावड़ा बढ़ा
सरवणन टी ने बताया कि वाराणसी में कोई भी अवैध नागरिक न रहने पाए इसके लिए शहर में पुलिस जांच कर रही है, किराएदारों का सत्यापन कराकर उन्हें पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज कराया जा रहा। मुजफ्फरनगर जिले में 1 अधिकारी ने बताया कि 30 पाकिस्तानी नागरिक मिले हैं, जो अल्पावधि और दीर्घावधि वीजा पर हैं।
मुजफ्फरनगर के अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि 30 पाकिस्तानी नागरिकों में 26 दीर्घकालिक वीजा पर हैं जबकि 4 अल्पकालिक वीजा पर हैं। अधिकारियों ने अल्पावधि वीजा पर रह रहे चारों पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने को कहा था। इनमें से 2 गुरुवार को भारत से चले गए जबकि 2 शुक्रवार को चले गए।
भारत ने गुरुवार को पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए सभी वीजा 27 अप्रैल के प्रभाव से रद्द करने की घोषणा की और पाकिस्तान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द घर लौटने की सलाह दी। पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta