शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Lashkar-e-Taiba commander Altaf Lali dead
Last Updated :जम्‍मू , शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 (14:44 IST)

बांडीपोरा में मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा का कमांडर अल्ताफ लाली ढेर, पहलगाम नरसंहार में शामिल होने का दावा

पिछले 3 दिनों से यह अभियान 26 लोगों की जान लेने वाले हमले में शामिल संदिग्ध लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को पकड़ने के लिए व्यापक सुरक्षा अभियान का हिस्सा है।

Pahalgam attack
Lashkar-e-Taiba commander Altaf Lali dead: सुरक्षाबलों (Security forces) ने 3 दिनों की अथक मेहनत के बाद बांडीपोरा में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (LET) के शीर्ष कमांडर अल्ताफ लाली (Altaf Lali) को मार गिराया है। सुरक्षाबलों का दावा है कि लाली भी पहलगाम के नरसंहार का एक हिस्‍सा था। पिछले 3 दिनों से यह अभियान 26 लोगों की जान लेने वाले हमले में शामिल संदिग्ध लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को पकड़ने के लिए व्यापक सुरक्षा अभियान का हिस्सा है।ALSO READ: पहलगाम आतंकी हमला: मोदी सरकार ने मानी सुरक्षा चूक, राहुल गांधी कश्मीर पहुंचे
 
बांडीपोरा में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू : शुक्रवार की सुबह आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बांडीपोरा में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया जिसके बाद गोलीबारी हुई। इससे पहले सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा पीछा किए जा रहे आतंकवादियों में से एक शुरुआती गोलीबारी के दौरान घायल हो गया था।ALSO READ: पहलगाम आतंकी हमला अपडेट: भारत-पाकिस्तान ने एक-दूसरे पर लगाई इतनी पाबंदियां
 
उसी मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी (दोनों एक वरिष्ठ अधिकारी की निजी सुरक्षा टीम का हिस्सा थे) भी घायल हो गए। इस बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्हें बाडीपोरा में चल रहे ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी गई। वे स्थिति की व्यापक सुरक्षा समीक्षा करेंगे और पहलगाम आतंकी हमले के पीछे संदिग्ध लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों का पता लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ऑपरेशन की प्रगति का आकलन करेंगे।ALSO READ: मिट्टी में मिले 2 आतंकियों के घर, पहलगाम हमले में सामने आया था नाम
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
LIVE: BSF का बड़ा फैसला, ऑक्ट्रोई पोस्ट पर सभी नागरिकों की आवाजाही रोकी