• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 54 detonators found abandoned at Maharashtras Kalyan railway station
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (23:54 IST)

Kalyan Railway Station : कल्याण रेलवे स्टेशन पर 54 विस्फोटक डेटोनेटर लावारिस हालत में मिले, पुलिस सतर्क

Kalyan Railway Station : कल्याण रेलवे स्टेशन पर 54 विस्फोटक डेटोनेटर लावारिस हालत में मिले, पुलिस सतर्क - 54 detonators found abandoned at Maharashtras Kalyan railway station
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक प्लेटफॉर्म पर कुल 57 डेटोनेटर पाए गए। पुलिस के अनुसार मध्य रेलवे (सीआर) मार्ग पर आमतौर पर भीड़भाड़ वाले स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जीआरपी ने लावारिस हालत में दो बक्सों में विस्फोटक रखा हुआ देखा, जिसके बाद डॉग स्क्वायड और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीडीएस) के जवानों को तुरंत मौके पर बुलाया गया।
उन्होंने बताया कि बीडीडीएस टीम ने बक्सों को अपने कब्जे में ले लिया और खोलने पर उनके अंदर 57 डेटोनेटर (एक उपकरण जिसमें थोड़ी मात्रा में विस्फोटक होता है) मिले।
 
इसके बाद आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के ठाणे अपराध शाखा के उच्च पदस्थ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और डेटोनेटर पाए गए स्थान का दौरा किया।
 
अधिकारी ने कहा कि अपराध शाखा के अधिकारियों के साथ रेलवे पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और जल्द ही हम उस व्यक्ति की पहचान कर पाएंगे जिसने डेटोनेटर से लदे इन बक्सों को यहां रखा था।
आमतौर पर इस तरह के डेटोनेटर का प्रयोग ठाणे जिले में झीलों में अवैध रूप से मछली पकड़ने और खदानों में विस्फोट कार्य करने के लिए किया जाता है।
 
डेटोनेटर का उपयोग पानी में शॉक-तरंगें भेजने, मछलियों को अचेत करने या मारने के लिए किया जाता है, जिन्हें बाद में एकत्र कर लिया जाता है। (एजेंसियां) 
ये भी पढ़ें
संदेशखालि हिंसा : NHRC ने पश्चिम बंगाल सरकार, DGP को नोटिस जारी किया