शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 54 bags full of detonators found at Nagpur railway station
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 मई 2022 (22:31 IST)

नागपुर रेलवे स्टेशन पर 54 डेटोनेटर से भरा बैग मिला, मिलिट्री स्टेशन पुलगांव से लाने की खबर को भारतीय सेना ने बताया गलत

नागपुर रेलवे स्टेशन पर 54 डेटोनेटर से भरा बैग मिला, मिलिट्री स्टेशन पुलगांव से लाने की खबर को भारतीय सेना ने बताया गलत - 54 bags full of detonators found at Nagpur railway station
नागपुर। रेलवे स्टेशन परिसर में 54 डेटोनेटर की छड़ें मिली थीं। इसे लेकर कई जगह खबरें थीं कि ये मिलिट्री स्टेशन पुलगांव से लाई जा रही थीं। हालांकि भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि मिलिट्री स्टेशन पुलगांव से छड़ें आने की खबर गलत है। भारतीय सेना की पीआर की तरफ से यह संदेश जारी किया गया है। नागपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर एक लावारिस बैग में ये छड़ें मिली थीं। बैग में कुल 54 डेटोनेटर मिले थे।
 
नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा था कि विशेषज्ञों से प्राप्त प्रारंभिक सूचना के अनुसार डेटोनेटर में विस्फोटक सामग्री की मात्रा बेहद कम थी और उनमें धमाका करने की क्षमता नहीं थी। कुमार के मुताबिक डेटोनेटर में मौजूद विस्फोटक पटाखों में इस्तेमाल किए जाने वाले विस्फोटक जैसा था। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने विस्फोटक कानून के तहत एक मामला दर्ज किया है और घटना की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें
Mohali Blast Pakistan Connection: मोहाली ब्लास्ट में सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन, जांच में बड़ा खुलासा