गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 5 people died due to heavy rains in Sonbhadra, Uttar Pradesh
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 मार्च 2023 (17:29 IST)

UP के सोनभद्र में भारी बारिश और ओलावृष्टि, नाले में बहे 6 लोग, 5 शव बरामद

rain
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में शुक्रवार की शाम अचानक भारी बारिश और ओलावृष्टि के बाद पहाड़ी इलाके में स्थित एक नाले में 6 लोग बह गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि उनमें से 5 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह ने बताया कि थाना रामपुर बरकोनिया के तहत स्थित गड़वान गांव में बैतरा नाला के पास जंगल में शुक्रवार को छह लोग लकड़ी बीनने के लिए गए थे।

उन्होंने बताया, शाम के समय अचानक से तेज बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई, जिससे बचने के लिए सभी इधर-उधर छुपने के लिए जगह खोजने लगे, लेकिन बारिश के कारण बैतरा नाले में तेज उफान के साथ पानी का बहाव शुरू हो गया, जिसमें सभी छह लोग पानी की चपेट में आकर नाले में बह गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस एवं अन्य खोजी दस्तों के प्रयास से पांच शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि एक महिला के शव की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राजकुमारी (40), रीता (32), राजपति (10), हीरावती (22) और विमलेश (12) के रूप में  हुई है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
25Km से ज्यादा माइलेज देगी Maruti Suzuki की इस SUV का नया अवतार, सस्ती कीमत के साथ फीचर्स भी मिलेंगे धमाकेदार