शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rain accompanied by strong wind in Gujarat
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 मार्च 2023 (22:46 IST)

गुजरात में मौसम ने ली करवट, तेज हवा के साथ हुई बारिश, पेड़ गिरने से महिल की मौत

गुजरात में मौसम ने ली करवट, तेज हवा के साथ हुई बारिश, पेड़ गिरने से महिल की मौत - Rain accompanied by strong wind in Gujarat
गुजरात में होली की रोशनी से पहले आज अलग-अलग शहरों में तेज हवाएं और गरज के साथ बौछारें पड़ीं।दक्षिण गुजरात के वलसाड, सूरत, डांग, नर्मदा और केंद्र शासित प्रदेश दमन जैसे जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि के साथ आंधी चली। इसी बीच पेड़ गिरने से एक महिला की मौत की खबर है।

आज गुजरात के अलग-अलग शहरों में तेज हवाएं और गरज के साथ बौछारें पड़ीं। सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और उत्तरी गुजरात के जिलों में आज बेमौसम बारिश हुई। कुछ जिलों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई।

इस बेमौसम बारिश से आम और रबी की फसल को नुकसान की आशंका है। धूल के गुबार के साथ तेज हवा के कारण वाहन चालकों को सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया, तो वहीं दूसरी ओर कुछ जगहों पर होलिका दहन की तैयारी पर पानी फिर गया।

पाटन के शंखेश्वर में आज दोपहर ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई। बनासकांठा में बारिश होने से किसानों चिंता बढ़ गई, गेहूं, आलू और चना सहित फसलों को नुकसान की आशंका है। दक्षिण गुजरात के वलसाड, सूरत, डांग, नर्मदा और केंद्र शासित प्रदेश दमन जैसे जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि के साथ आंधी चली।

सौराष्ट्र के अमरेली, राजकोट और कच्छ के कई भागों में भी आज लगातार दूसरे दिन बेमौसम बारिश हुई। हालांकि ओलावृष्टि से नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।
ये भी पढ़ें
इमरान खान गिरफ्तारी से बचने के लिए पड़ोसी के घर भागे, गृहमंत्री राना सनाउल्ला ने किया दावा