मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jai Shri Ram displayed on information screen at Surat Railway station
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 मार्च 2023 (17:16 IST)

गुजरात : सूरत रेलवे स्टेशन के डिस्प्ले बोर्ड चलने लगा जय श्रीराम, ट्‍विटर पर हुआ वायरल

Surat Railway Station
सूरत। गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन की हाल में सूरत बदली गई है। इस बीच स्टेशन से जुड़ी एक खबर सामने आई है। ट्‍विटर पर किए गए एक ट्वीट पर दावा किया जा रहा है कि इस स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही से जुड़ा एक साइनबोर्ड लगाया गया।
 
दावा किया गया कि साइनबोर्ड के ऊपर एक छोटा-सा बोर्ड और लगा है। बोर्ड में जय श्रीराम लिख कर लाइट के साथ चल रहा है। 
 
हिन्दू धर्म से जुड़ी कुछ और बातें संस्कृत में इस बोर्ड में चल रही है। जैसे एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम, धर्मो रक्षति रक्षित: लिखा हुआ आ रहा है। 
 
दावा किया जा रहा है कि यह बोर्ड प्लेटफॉर्म में एंट्री से पहले लगा हुआ है। हालांकि ट्‍विटर पर इसे लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं।
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर के छात्र क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन