गुजरात : सूरत रेलवे स्टेशन के डिस्प्ले बोर्ड चलने लगा जय श्रीराम, ट्विटर पर हुआ वायरल
सूरत। गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन की हाल में सूरत बदली गई है। इस बीच स्टेशन से जुड़ी एक खबर सामने आई है। ट्विटर पर किए गए एक ट्वीट पर दावा किया जा रहा है कि इस स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही से जुड़ा एक साइनबोर्ड लगाया गया।
दावा किया गया कि साइनबोर्ड के ऊपर एक छोटा-सा बोर्ड और लगा है। बोर्ड में जय श्रीराम लिख कर लाइट के साथ चल रहा है।
हिन्दू धर्म से जुड़ी कुछ और बातें संस्कृत में इस बोर्ड में चल रही है। जैसे एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम, धर्मो रक्षति रक्षित: लिखा हुआ आ रहा है।
दावा किया जा रहा है कि यह बोर्ड प्लेटफॉर्म में एंट्री से पहले लगा हुआ है। हालांकि ट्विटर पर इसे लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं।