बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Home Minister Rana Sanaullah claimed that Imran Khan fled to a neighbor's house to escape arrest
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 मार्च 2023 (23:09 IST)

इमरान खान गिरफ्तारी से बचने के लिए पड़ोसी के घर भागे, गृहमंत्री राना सनाउल्ला ने किया दावा

Imran Khan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृहमंत्री राना सनाउल्ला ने सोमवार को दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक दिन पहले तोशाखाना मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए लाहौर स्थित अपने आवास की दीवार फांदकर पड़ोसी के घर भाग गए।

खान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद पुलिस के रविवार को लाहौर पहुंचने, लेकिन गिरफ्तारी किए बगैर लौटने के बाद सनाउल्ला की यह टिप्पणी आई है। खान की कानूनी टीम ने पुलिस को आश्वस्त किया था कि वह सात मार्च को अदालत में पेश होंगे।

जियो टीवी ने सनाउल्ला के हवाले से कहा, कल, खान को गिरफ्तार करने गई पुलिस की टीम को नाटकीय घटनाक्रम का सामना करना पड़ा। यह अफवाह है कि वह (खान) दीवार फांदकर अपने पड़ोसी के घर भाग गए। इसके कुछ समय बाद, उन्होंने एक भाषण दिया था। मंत्री ने कहा कि यदि पुलिस पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करना चाहती थी तो यह एक उपयुक्त रणनीति नहीं थी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)