गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. बिहार में अनियंत्रित ट्रक और ऑटोरिक्शा में भीषण टक्कर, 5 की मौत
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 फ़रवरी 2021 (20:22 IST)

बिहार में अनियंत्रित ट्रक और ऑटोरिक्शा में भीषण भिड़ंत, 5 की मौत

Accident | बिहार में अनियंत्रित ट्रक और ऑटोरिक्शा में भीषण टक्कर, 5 की मौत | Bihar News In Hindi/ Katihar News In Hindi/ Five people died in a truck auto rickshaw collision
कटिहार। बिहार के कटिहार जिला के पोठिया पुलिस चौकी अंतर्गत समेली खैरा बहियार के समीप सोमवार सुबह राजकीय राजमार्ग संख्या 77 से गुजर रहे एक अनियंत्रित ट्रक और ऑटोरिक्शा में टक्कर हो गई। इस घटना में ऑटोरिक्शा में सवार 5 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए।
कटिहार सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरकांत झा ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोडकर फरार हो गया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
 
सभी घायलों को इलाज के लिए समेली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। ऑटोरिक्शा में सवार लोग भंगहा फलका के रहने वाले बताए जाते हैं और एक बैंड पार्टी के सदस्य थे और पड़ोसी जिला पूर्णिया में एक बारात में शामिल होकर कुर्सेला जा रहे थे। (भाषा)