• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. महाराष्ट्र में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रक और एसयूवी की टक्कर में 4 लोगों की मौत
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021 (11:39 IST)

महाराष्ट्र में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रक और एसयूवी की टक्कर में 4 लोगों की मौत

Maharashtra
पुणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में शुक्रवार सुबह एक एसयूवी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई जिससे 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा सोलापुर-पंढरपुर मार्ग पर कासेगांव के पास सुबह करीब 6 बजे हुआ। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ है।
पंढरपुर थाने के निरीक्षक किरण अवचार ने कहा कि हादसे में हताहत हुए लोग कोल्हापुर जिले के चांदगढ़ तहसील के थे। वे पंढरपुर में भगवान विट्ठल के दर्शन करने जा रहे थे। हादसे में 1 पुरुष, 2 महिलाएं और 1 बच्ची की मौत हो गई वहीं 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
 

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार एसयूवी के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसके चलते वह सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गया। अवचार ने बताया कि वाहन में कितने लोग सवार थे, इसका पता लगाया जा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Fact Check: कोरोना वैक्सीन के लिए 4000 रुपए में मिल रहा Appointment? जानिए सच