बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. AIMIM MP demands this from Maharashtra government
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 जनवरी 2021 (20:50 IST)

AIMIM सांसद ने 2 व्यक्तियों का बंदूक लहराते हुए वीडियो किया ट्वीट, महाराष्ट्र सरकार से की यह मांग...

AIMIM सांसद ने 2 व्यक्तियों का बंदूक लहराते हुए वीडियो किया ट्वीट, महाराष्ट्र सरकार से की यह मांग... - AIMIM MP demands this from Maharashtra government
मुम्बई/औरंगाबाद। औरंगाबाद से एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें एक कार में सवार 2 व्यक्ति मुम्बई-पुणे एक्सप्रेसवे पर अपने वाहन को रास्ता देने के लिए एक ट्रक चालक को बंदूक दिखा रहे हैं। सांसद ने दावा किया कि दोनों ही महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ दल शिवसेना से जुड़े हैं।

जलील ने कहा कि यह घटना शुक्रवार की रात को घटी। उन्होंने दोनों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग भी की।शिवसेना ने कहा कि पुलिस घटना की जांच करेगी और जरूरी कार्रवाई करेगी क्योंकि कानून के सामने सभी बराबर हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि रायगढ़ जिले के खोपोली में कार में सवार दो व्यक्तियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और उनका पता लगाया जा रहा है। वीडियो के साथ जलील ने लिखा, यह महाराष्ट्र में पुणे मुम्बई एक्सप्रेसवे है। वाहन पर लगे निशान से सारी चीजें स्पष्ट हो जाती हैं।

शिवसैनिक शुक्रवार रात को उनके वाहन को रास्ता देने के लिए रिवॉल्वर लहरा रहे हैं। क्या गृहमंत्री/पुलिस महानिदेशक इस अराजकता पर संज्ञान लेंगे? जलील ने अपने ट्वीट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय, गृहमंत्री अनिल देशमुख और पुलिस महानिदेशक को टैग किया है।

शिवसेना फिलहाल महाराष्ट्र में राकांपा और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चला रही है। इस घटना के बारे में पूछे जाने पर शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता अरविंद सावंत ने कहा, कानून के समक्ष सभी समान हैं। पुलिस जांच करेगी और आवश्यक कदम उठाएगी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि रायगढ़ जिले के खोपोली में एक्सप्रेसवे पर आग्नेयास्त्र लहराने को लेकर अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जलील ने औरंगाबाद में कहा, क्या सत्ता ने शिवसेना के अंदर इतना अहंकार पैदा कर दिया है?

उन्होंने कहा कि पुणे से मुम्बई आ रहे उनकी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने लोनवाला के समीप अपने कैमरे से इस घटना का वीडियो बना लिया। उन्होंने कहा कि गृह राज्य मंत्री शंभुराज देसाई ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इसकी जांच कराई जाएगी।उन्होंने कहा, लेकिन जांच का नतीजा क्या होगा? क्या वे यह साबित करने जा रहे हैं कि बंदूक खिलौना थी, जिससे बच्चे दिवाली के दौरान खेलते हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
BJP में शामिल होने के लिए TMC के 5 नेताओं ने पकड़ी दिल्ली की फ्लाइट