• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. 5 killed as house collapses in firecracker explosion
Written By
Last Modified: एटा , बुधवार, 8 मार्च 2017 (11:24 IST)

आतिशबाजी के विस्फोट से मकान ढहा, 5 की मौत

Etah
एटा (उप्र)। बागवाला थानाक्षेत्र के कंसूरी गांव में आतिशबाजी के विस्फोट में दोमंजिला मकान ढहने से 5 लोगों की दबकर मौत हो गई।
 
पुलिस ने बुधवार को बताया कि कंसूरी निवासी रईस खां अपने मकान में कई साल से आतिशबाजी बनाने का काम करता था। रईस और उसकी पत्नी अलीगढ़ में रहने लगे थे जबकि उसकी मां और बच्चे यहीं रहकर आतिशबाजी बनाते थे।
 
पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर मकान में अचानक विस्फोट हुआ और देखते ही देखते दोमंजिला मकान ढह गया। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ पंकज मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कराया।
 
हादसे में रईस की मां मुनीशा बेगम (65), 2 बेटे अल्लानूर (14) और अलीनूर (8) की मौके पर ही मौत हो गई। आतिशबाजी के काम में हाथ बंटाने वाले मध्यप्रदेश के छोटू (25) और आसिफ (17) की भी मौत हो गई। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
हिट एंड रन मामला : पुलिस ने कारोबारी युवक को गिरफ्तार किया