हिट एंड रन मामला : पुलिस ने कारोबारी युवक को गिरफ्तार किया
नई दिल्ली। पश्चिम विहार इलाके के मर्सिडीज हिट एंड रन मामले की संलिप्तता में पुलिस ने 27 साल के एक कारोबारी युवक को गिरफ्तार किया है। इस दुर्घटना में 17 साल के एक लड़के की मौत हो गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा ने युवक को राजौरी गार्डन इलाके से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि कारोबारी युवक ने दुर्घटना के समय शराब पी रखी थी। उन्होंने बताया कि जब यह दुर्घटना हुई, तब आरोपी अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए जा रहा था।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना 5 मार्च की है। दुर्घटना में मारा गया युवक अतुल अरोड़ा उस समय अपने स्कूटर से एक समारोह से वापस घर लौट रहा था कि तभी मर्सिडीज ने उसके स्कूटर को टक्कर मार दी। दुर्घटना से युवक हवा में उछल गया और उसके सिर पर अनेक गंभीर चोटें आ गईं। पुलिस को दुर्घटनास्थल से कार का लोगो और ग्रिल बरामद हुई थी जिससे पुलिस को पता चला कि स्कूटर की टक्कर किसी बड़ी कार से हुई थी। (भाषा)