गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 4 injured after elephant collides with auto in Kerala
Last Updated : बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (14:36 IST)

केरल में हाथी के ऑटो से टकरा जाने के कारण 4 घायल, महिला गंभीर

केरल में हाथी के ऑटो से टकरा जाने के कारण 4 घायल, महिला गंभीर - 4 injured after elephant collides with auto in Kerala
इडुक्की (केरल)। केरल (Kerala) के इडुक्की (Idukki) जिले में मुन्नार के निकट कल्लर में एक हाथी के ऑटो से टकरा जाने के कारण 4 लोग घायल हो गए जिनमें से 1 महिला की हालत गंभीर है। वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सुबह सफाई कर्मचारी कल्लर में स्थित कूड़ाघर जा रहे थे, उस दौरान यह घटना घटी।

 
उन्होंने बताया कि कूड़ा फेंकने के इस मैदान में कोई बाड़ नहीं है जिसके कारण जंगली जानवर अक्सर कूड़े के साथ फेंकी गई खाद्य सामग्री खाने के लिए यहां आते रहते हैं। एक वन अधिकारी ने बताया कि मंगलवार से ही 2 हाथी इस क्षेत्र में मौजूद थे और हमने यह जानकारी दी थी। दोनों हाथियों के बीच लड़ाई हो गई जिसके बाद उनमें से एक हाथी वहां से भागा और ऑटो से टकरा गया।

 
उन्होंने बताया कि हाथी की टक्कर लगने के बाद ऑटो पलट गया जिससे उसमें सवार सफाई कर्मचारी घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि 4 घायलों में से 1 महिला की हालत गंभीर है और उसके पैर में 'फ्रैक्चर' है जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि हाथियों को वापस जंगल में भगा दिया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Badlapur Encounter: हाईकोर्ट ने उठाए गंभीर सवाल, पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान