• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 4 children dies due to current while bathing in tubewell
Written By
Last Modified: सम्भल , शनिवार, 22 जून 2019 (09:23 IST)

ट्यूबवेल में नहा रहे थे बच्चे, पानी में आया करंट, 4 बच्चों की मौत

ट्यूबवेल में नहा रहे थे बच्चे, पानी में आया करंट, 4 बच्चों की मौत - 4 children dies due to current while bathing in tubewell
सम्भल। यूपी के सम्भल के एक गांव में शुक्रवार शाम हुए एक दिल दहला देने वाले हादसे में ट्यूबवेल में नहाते समय पानी में करंट उतर आने से चार बच्चों की मौत हो गई।
 
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि हयात नगर थाना क्षेत्र के पेंतिया गांव में शुक्रवार शाम चार बच्चे ट्यूबवेल पर नहा रहे थे, तभी पानी में करंट आ गया। उन्होंने बताया कि चारों बच्चे बेहोश हो गए। उन्हें सम्भल के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
उन्होंने बताया कि चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। इन बच्चों की शिनाख्त शिवम (7), विष्णु (10), धर्मवीर (11) और गणेश (12) के रूप में हुई है। इनमें शिवम और विष्णु सगे भाई हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। (भाषा)