• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Head chopped found the body near the Kamakhya temple
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 जून 2019 (13:15 IST)

सनसनीखेज, कामाख्या मंदिर के पास मिली सिरकटी लाश, नरबलि की आशंका

सनसनीखेज, कामाख्या मंदिर के पास मिली सिरकटी लाश, नरबलि की आशंका - Head chopped found the body near the Kamakhya temple
गुवाहाटी। असम के गुवाहाटी जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कामाख्या मंदिर से कुछ ही दूरी पर एक महिला का सिर कटा हुआ शव बरामद हुआ है। महिला की उम्र 45 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। 
 
यह घटना यहां होने वाले प्रसिद्ध अंबूबाची मेले से चार दिन पहले हुई है। यह मेला शनिवार से शुरू होगा। मंदिर के पास नीलांचल पहाड़ियों में सिर कटा शव मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
 
इस घटना के बाद  इलाके में इस तरह की अफवाहें भी चल पड़ी हैं कि महिला को नरबलि के उद्देश्य से मारा गया है। उल्लेखनीय है कि कामाख्या मंदिर देवी दुर्गा की शक्ति पीठों में से एक है और यह इलाका तांत्रिक क्रियाओं के लिए जाना जाता है। 
 
पुलिस के मुताबिक महिला के शव के पास पूजा सामग्री भी बरामद हुई है। इसलिए और नरबलि की आशंका को बल मिल रहा है। हालांकि पुलिस के ही कुछ सूत्रों का कहना है कि यह हत्या है। 
 
पुलिस के मुताबिक महिला का शव एक कंबल में लिपटा हुआ मिला है। उसके पास से एक ग्लास, खाने का सामान, चप्पलें और हाथ का पंखा भी बरामद हुआ है। आश्चर्य की बात यह है कि सिरकटी लाश के शरीर पर अन्य कहीं कोई चोट का निशान नहीं है।
ये भी पढ़ें
MH370 विमान की दुर्घटना से पर्दा हटा, पायलट ने ही मार डाले थे 239 यात्री