मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ashok Gehlot Chief Minister Rajasthan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 जून 2019 (00:43 IST)

बारिश से हुई मौतों पर भेड़ पालकों को मिलेगा 50 लाख रुपए मुआवजा

Ashok Gehlot Chief Minister Rajasthan। बारिश से हुई मौतों पर भेड़ पालकों को मिलेगा 50 लाख रुपए मुआवजा - Ashok Gehlot Chief Minister Rajasthan
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार को भारी बारिश के कारण 800 भेड़ों की तालाब में डूबने से हुई मौतों के प्रभावित भेड़ पालकों को केंद्र सरकार की ओर से पशुधन हानि पर देय सहायता राशि से अधिक मुआवजा देने की घोषणा की है।
 
आधिकारिक जानकारी के अनुसार गहलोत ने प्रत्येक भेड़ पालक को अधिकतम 60 भेड़ों तक प्रति भेड़ 6 हजार रुपए की सहायता देने के निर्देश दिए। यह मुआवजा राशि लगभग 50 लाख रुपए होगी।

उन्होंने भेड़ पालकों की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें संबल प्रदान करने के लिए उनको केंद्र सरकार के एसडीआरएफ दिशा-निर्देशों के अनुसार देय सहायता राशि से अधिक मुआवजा देने का निर्णय लेते चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि सहायता राशि जल्द से जल्द संबंधित भेड़ पालकों को हस्तांतरित करने की व्यवस्था की जाए।
 
उल्लेखनीय है कि एसडीआरएफ दिशा-निर्देशों के अनुसार आपदा राहत के रूप में लघु एवं सीमांत किसानों को अधिकतम 30 छोटे पशुओं के लिए प्रति पशु 3 हजार रुपए सहायता देय है। लेकिन मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण में अधिकतम पशु संख्या 30 के स्थान पर 60 और मुआवजा राशि 3 हजार रुपए प्रति पशु से बढ़ाकर 6 हजार रुपए कर दी है। एसडीआरएफ मानदंड के अतिरिक्त देय सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से वहन की जाएगी जिस पर लगभग 50 लाख रुपए खर्च होंगे।