बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 31 people of Karnataka's Hakki-Pikki tribal group stranded in Sudan
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 अप्रैल 2023 (16:58 IST)

कर्नाटक के हक्की पिक्की आदिवासी समूह के 31 लोग सूडान में फंसे

Siddaramaiah
बेंगलुरु। कर्नाटक के हक्की-पिक्की आदिवासी समुदाय के 31 लोग गृहयुद्ध से जूझ रहे अफ्रीकी देश सूडान में फंस गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने मंगलवार को केंद्र सरकार से इन लोगों को वापस लाने की मांग की जबकि राज्य सरकार ने कहा कि उसने केंद्र सरकार को पूरे मामले से अवगत करा दिया है।
 
कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आयुक्त मनोज राजन ने कहा कि हमें कर्नाटक के रहने वाले 31 लोगों के सूड़ान में फंसे होने की जानकारी मिली है। हमने इसकी सूचना विदेश मंत्रालय को दी है। उन्होंने बताया कि उनके विभाग ने फंसे हुए लोगों से कहा है कि वे सूडान में मौजूद भारतीय दूतावास के निर्देशों का अनुपालन करें।
 
राजन ने यहां जारी बयान में कहा कि फिलहाल जो लोग फंसे हैं, वे जहां हैं, वहीं रहें और बाहर नहीं निकलें। विदेश मंत्रालय को मामले की जानकारी दी गई है और वह इस मुद्दे पर काम कर रहा है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सिलसिलेवार कई ट्वीट कर भारत सरकार को मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की ताकि फंसे हुए इन लोगों को स्वदेश लाया जा सके।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि जानकारी मिली है कि कर्नाटक के हक्की-पिक्की आदिवासी समूह के 31 लोग सूड़ान में फंस गए हैं, जहां पर गृहयुद्ध जारी है। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री, विदेशमंत्री और मुख्यमंत्री बसावराज बोम्मई से अपील करूंगा कि वे तत्काल हस्तक्षेप करें और उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करें।
 
सिद्धरमैया ने आरोप लगाया कि हक्की-पक्की आदिवासी समूह के लोग सूडान में फंसे हैं और कई दिनों से बिना भोजन के हैं लेकिन सरकार ने अब तक उन्हें वापस लाने की पहल नहीं की हैं। गौरतलब है कि सूडान में 2 गुटों के बीच भीषण लड़ाई चल रही है और दोनों पक्ष तोपखानों, भारी गोला-बारूद और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल कर रहे हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अतीक के वकील दयाशंकर मिश्र के घर के पास बम ब्लास्ट