शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 3 terrorists killed in shopian encounter
Written By
Last Updated : रविवार, 11 अप्रैल 2021 (08:47 IST)

शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर

शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर - 3 terrorists killed in shopian encounter
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ रातभर चली मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए। इसके साथ ही मुठभेड़ में मारे जाने वाले आतंकवादियों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है।
 
दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के हादीपुरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। एक आतंकवादी शनिवार को मारा गया था। अभियान में दो और आतंकवादी मारे गए।
 
पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक हाल-फिलहाल में ही आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था और सुरक्षाबलों ने उससे आत्मसमर्पण करने की अपील की थी।
 
पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर, विजय कुमार ने कहा, ‘माता-पिता ने भी अपील की लेकिन अन्य आतंकवादियों ने उसे आत्मसमर्पण नहीं करने दिया।‘
 
सुरक्षाबलों ने हादीपुरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की थी और तलाश अभियान चलाया था जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी चल रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में मेट्रो ट्रेन और बसों में 50% यात्री, महाराष्ट्र से प्लेन से आने वालों के लिए निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य