रविवार, 8 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 7 militants killed in 16 hours including 1 commander in Kashmir
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021 (20:18 IST)

कश्मीर में 1 कमांडर समेत 16 घंटों में 7 आतंकवादी मार गिराए

कश्मीर में 1 कमांडर समेत 16 घंटों में 7 आतंकवादी मार गिराए - 7 militants killed in 16 hours including 1 commander in Kashmir
जम्मू। सुरक्षाबलों ने 16 घंटों में कश्मीर में 7 आतंकियों को मार गिराया है। इनमें अंसार गजवात-उल-हिंद का कमांडर भी शामिल है। शुक्रवार को अवंतिपोरा के त्राल इलाके में दो आतंकियों को मार गिराया है। जबकि दो से तीन के साथ मुठभेड़ जारी थी। इस बीच पुलवामा में गुरुवार देर रात हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी तो मारे गए थे पर दो जान बचाकर एक मस्जिद में जा घुसे, जहां से वे सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसा रहे थे और बाद में उन्हें मार गिराया गया।
 
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने त्राल मुठभेड़ के दौरान अंसार गजवात-उल-हिंद एजीएच के कमांडर इम्तियाज शाह के मारे जाने की पुष्टि की है। अधिकारियों ने बताया कि अवंतिपोरा के त्राल के नौवुग इलाके में आतंकियों से शुक्रवार सुबह तलाशी अभियान के दोरान मुठभेड़ आरंभ हुई तो दो ही घंटों में आतंकियों को मार गिराया गया।
 
सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक दो से तीन आतंकी अभी भी सुरक्षा घेरे में हैं, जिनसे मुठभेड़ चल रही है। 
इस बीच पुलवामा से खबर है कि दो आतंकी गुरुवार को आरंभ हुई मुठभेड़ से बचकर भाग निकले तो साथ वाली मस्जिद में जा घुसे थे। कुछ घंटों की मुठभेड़ के बाद उन्हें मार गिराया गया। हालांकि पूरी रात गोलीबारी इसलिए रुकी रही थी क्योंकि सुरक्षाबल नहीं चाहते थे कि मस्जिद को कोई नुक्सान पहुंचे।
 
इसके लिए सुरक्षाबलों ने एक आतंकी के भाई को भी मस्जिद के भीतर बातचीत के लिए भेजा गया था, पर प्रयास नाकाम रहे थे। इस मुठभेड़ में 3 अन्य आतंकियों को सुरक्षाबलों ने गुरुवार रात को ही ढेर कर दिया था। इन आतंकियों को आत्मसमर्पण के लिए राजी करने के लिए सुरक्षाबलों ने एक आतंकी के भाई और स्थानीय इमाम को मस्जिद में भेजा था। इससे पहले मुठभेड़ में सेना का एक अफसर और 3 जवान भी घायल हो गए थे।
 
इस बीच, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शोपियां व पुलवामा में इंटरनेट मोबाइल सेवा को बंद कर दिया है। एजीएच को जम्मू कश्मीर में अल कायदा का संगठन माना जाता है।
 
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार और सेना की विक्टर फोर्स के जीओसी मेजर जनरल राशिम बाली अभियान की निगरानी कर रहे हैं। मुठभेड़स्थल के पास जामिया मस्जिद है और सुरक्षाबल पूरा प्रयास कर रहे थे कि मस्जिद को कोई नुकसान न पहुंचे।
ये भी पढ़ें
भोपाल केंद्रीय जेल के 7 कैदी कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती कराया