• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 3 terrorists including top commander of Ansar Gajwa-tul-Hind killed in j&K
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: गुरुवार, 8 अप्रैल 2021 (21:59 IST)

j&K : सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, अंसार गजवा-तुल-हिंद के टॉप कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर

j&K : सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, अंसार गजवा-तुल-हिंद के टॉप कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर - 3 terrorists including top commander of Ansar Gajwa-tul-Hind killed in j&K
जम्‍मू। शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में अंसार गजवा-तुल-हिंद के टॉप कमांडर इम्तियाज पीर समेत 3 आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों की शिनाख्त नहीं हुई है। मुठभेड़ में 3 जवानों के घायल होने की सूचना है। हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
 
सूत्रों का कहना है कि अंसार गजवा-तुल-हिंद का टॉप कमांडर भी इस मुठभेड़ में मारा गया है। अंसार गजवा तुल हिंद जैश-ए-मोहम्मद का ही एक अंग है। इस ऑपरेशन को सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है। 
वीरवार दोपहर बाद सुरक्षाबलों को शोपियां के जान मोहल्ला इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली।
सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया। घेरा मजबूत होता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। उसके बाद घंटों मुठभेड़ चली। आखिरकार सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली। 3 आतंकियों को ढेर कर दिया गया। टाप कमांडर के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
 
बुधवार को पुलिस और सीआरपीएफ के मोबाइल नाके पर आतंकी अंधाधुंध फायरिंग कर भाग निकले थे। कल भी घंटों सर्च आपरेशन चलाया गया था, लेकिन आतंकियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा था।
ये भी पढ़ें
तीन 'T' से कोरोना से जीतेंगे जंग, मीटिंग में PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों को बताया मंत्र