रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 7 prisoners of Bhopal Central Jail corona infected
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021 (21:23 IST)

भोपाल केंद्रीय जेल के 7 कैदी कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती कराया

Coronavirus
भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल केंद्रीय जेल में जांच में 7 कैदियों के कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इन कैदियों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भोपाल केंद्रीय जेल के जेलर बीडी श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि जेल में 2700 कैदियों को रखने की क्षमता है लेकिन फिलहाल यहां 4000 बंदी हैं। उन्होंने बताया कि जांच के बाद शुक्रवार को सात कैदियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिसके बाद उन्हें कैदियों के लिए बनाए गए कोरोना उपचार केन्द्र शासकीय टीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जेलर ने बताया कि एक दिन पहले इटारसी के रहने वाले 68 वर्षीय एक कैदी की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

हालांकि प्रारंभिक जांच के बाद उन्होंने इस कैदी की मौत दिल का दौरा पड़ने से होने का अनुमान व्यक्त किया है।उन्होंने बताया कि जेल में लगभग 900 कैदियों को कोरोना के टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
गणतंत्र दिवस हिंसा के मामले में वांछित लाखा सिधाना ने कहा- गिरफ्तारी से भाग नहीं रहा...