शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chief Minister Yogi issued strict guidelines regarding coronavirus in Uttar Pradesh
Last Updated : शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021 (17:24 IST)

UP में सख्ती, 4 शहरों के ऑफिसों में 50 फीसदी कर्मचारी ही कर पाएंगे काम

UP में सख्ती, 4 शहरों के ऑफिसों में 50 फीसदी कर्मचारी ही कर पाएंगे काम - Chief Minister Yogi issued strict guidelines regarding coronavirus in Uttar Pradesh
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब खुद ही मोर्चा संभाला लिया है और कोविड पर नियमित समीक्षा करने के साथ ही आज उन्होंने अपने सरकारी आवास पर समीक्षा बैठक की है।

जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश जारी करते हुए यूपी के लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी तथा कानपुर नगर के सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में एक दिन में 50 प्रतिशत कर्मी से ही काम करवाने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं और कहा है कि एक दिन में 50 प्रतिशत कर्मचारी ही ऑफिस बुलाए जाएं और इस संबंध में विभागों में रोस्टर बनाकर इसे अति शीघ्र लागू किया जाए।

इसी के साथ उन्होंने कहा है कि चिकित्सकों, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ तथा पुलिस बल को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए विशेष ध्यान दिया जाए।बताते चलें कि कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रदेश में लखनऊ के साथ मेरठ, वाराणसी, कानपुर, झांसी, प्रयागराज व बरेली, गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की जा चुकी है।

क्या बोले मुख्यमंत्री : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के माध्यम से बयान जारी करते हुए कहा कि यह व्यवस्था बनाई जाए, जिसके तहत जनपद लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी तथा कानपुर नगर के सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में एक दिन में 50 प्रतिशत कर्मी ही आएं।इस संबंध में रोस्टर बनाकर उसे लागू किया जाए।