रविवार, 1 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 3 killed in Chennai due to heavy rain and electrocution
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (14:39 IST)

10 घंटे की बारिश से चेन्नई में हाहाकार, 3 की मौत, 3 सबवे बंद

10 घंटे की बारिश से चेन्नई में हाहाकार, 3 की मौत, 3 सबवे बंद - 3 killed in Chennai due to heavy rain and electrocution
चेन्नई। चेन्नई और इसके आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को भारी से बहुत भारी बारिश हुई जिसके चलते सड़कों और सब-वे में पानी भर गया तथा बारिश-संबंधी घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री एस. रामचंद्रन ने कहा कि चेन्नई में बिजली करंट लगने से 2 महिलाओं और 1 बच्चे की मौत हो गई। चेन्नई में कल गुरुवार रात की 10 घंटे की बारिश के बाद फिर बाढ़ आ गई है। पहली बार बारिश और चेन्नई में जलभराव के कारण सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

 
गुरुवार को हुई बारिश ने पिछले महीने यहां भारी बारिश के बाद नजर आए दृश्यों को दोहरा दिया, जब जलभराव के चलते यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और वाहन चालक पानी में फंसे वाहनों को खींचते दिखे थे।

इस बीच पुलिस ने कहा कि जलभराव के कारण 3 सबवे बंद करने पड़े और शहर में करीब 14 स्थानों पर वाहन रेंगते नजर आए। मेट्रो रेल अधिकारियों ने कहा कि मेट्रो रेल सेवा को 1 घंटा अतिरिक्त बढ़ा दिया गया ताकि यात्री आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।(फ़ाइल चित्र)