गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rain in many areas of Rajasthan
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (11:47 IST)

जयपुर सहित राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, संगरिया में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस

जयपुर सहित राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, संगरिया में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस - Rain in many areas of Rajasthan
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित राज्य के कई इलाकों में बीते 24 घंटे में बारिश दर्ज की गई तथा कोहरे एवं सर्द हवाओं से जनजीवन प्रभावित हुआ।

 
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में जयपुर, अजमेर, अलवर, सीकर और नागौर सहित अनेक जिलों में बारिश हुई। इस दौरान राजधानी जयपुर में 4.9 मिमी., अलवर में 3.2 मिमी., संगरिया में 2.0 मिमी., नागौर में 2.0 मिमी., बीकानेर में 1.8 मिमी., अजमेर में 1.6 मिमी., सीकर में 1.0 मिमी., चुरू में 0.4 मिमी. बारिश दर्ज की गई।
 
इसके अलावा गंगानगर, करौली और पिलानी आदि इलाकों में बूंदा-बांदी हुई। इसके साथ ही सर्द हवाएं चलने से आम जनजीवन और धुंध छाने से आवागमन प्रभावित हुआ, वहीं राज्य में रात का न्यूनतम तापमान संगरिया में 8.5 डिग्री सेल्सियस और गंगानगर 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें
Raipur की धर्मसंसद में बापू पर कालीचरण महाराज का विवादित बयान, दर्ज हुआ केस