• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 3 dealers of fake notes arrested and 2 absconding
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : गुरुवार, 31 मार्च 2022 (22:47 IST)

नकली नोटों के 3 सौदागर गिरफ्तार व 2 फरार , 51200 के नकली नोट बरामद

नकली नोटों के 3 सौदागर गिरफ्तार व 2 फरार  , 51200 के नकली नोट बरामद - 3 dealers of fake notes arrested and 2 absconding
मेरठ। भारतीय मुद्रा में सेंधमारी करते हुए मेरठ पुलिस ने नकली नोटों के 3 सौदागर गिरफ्तार किए हैं जबकि 2 लोग भागने में सफल रहे हैं। पुलिस ने इनके पास से हूबहू असली दिखने वाले 51,200 रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। ये सभी करेंसी 100 रुपए के नोट में निर्मित हैं। पुलिस को इन नकली नोटों के सौदागरों के पास से कुछ अर्द्धनिर्मित करेंसी भी बरामद हुई है।
 
राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने का यह बड़ा मामला है जिसके चलते केंद्र, राज्य और रक्षा मंत्रालय को सूचित किया गया है।  मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र से नकली नोटों के तीनों सौदागरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस गिरफ्त में आए इन तीनों नकली नोटों के सौदागरों के पास से 100-100 रुपए के नकली नोटों का जखीरा बरामद हुआ है।

 
इन 100 के नोटों को देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि यह करेंसी नकली है। वहीं नकली नोट के असली सौदागर ने फेक करेंसी के बीच में एक ग्रीन कलर की टेप लगा रखा था। इस टेप के कारण ही असली और नकली का फर्क आसानी से पता नहीं चल पाता था। पकड़े गए ये तीनों आरोपी पिछले 5-6 माह से इस गोरखधंधे को चला रहे थे। पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया कि वे रात के अंधेरे में इन नोटों को आसानी से छोटे दुकानदार को चला देते थे, वहीं भीड़भाड़ वाली दुकान पर भी आसानी से नोट चल जाते थे। 100 का नकली सभी दुकानदार चेक भी नहीं करते है।
 
पुलिस गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 51,200 रुपए के नकली नोटों की खेप बरामद की है। फेक करेंसी के ये सौदागर मेरठ लालकुर्ती क्षेत्र में किराए का मकान लेकर 100 रुपए के नकली नोटों की छपाई करके मेरठ समेत आसपास के जिलों में लाखों रुपए के नोट खपा रहे थे।
 
पकड़े गए 2 आरोपी मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और 1 आरोपी मेरठ का है। तीनों में गहरी दोस्ती थी जिसके चलते ये काफी समय से एकसाथ किराए के मकान में रहकर 100 के नोटों की छपाई कर रहे थे और वे राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को क्षति पहुंचा रहे थे। पुलिस के मुताबिक ये तीनों आरोपी 12वीं पास बेरोजगार हैं जिनके नाम प्रथम, निखिल और प्रियांशु हैं। हालांकि इनके 2 साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे हैं।
 
एसपी सिटी विनीत भटनागर के मुताबिक सभी नकली नोट 100 रुपए के हैं। इस बारे में केंद्र, राज्य और रक्षा मंत्रालय को भी सूचित कर दिया गया है, वहीं इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम और आतंकवाद निरोधक टीम भी इन आरोपियों से पूछताछ करेगी। पुलिस अब इन तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके इनका नेटवर्क खंगाल रही है। पुलिस को भरोसा है कि वह जल्दी ही अन्य नकली नोट निर्माताओं को पकड़ लेगी।
ये भी पढ़ें
मोबाइल पर कोरोना कॉलर ट्‍यून से जल्द मिलेगी मुक्ति