गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 22 workers injured in boiler explosion at steel factory
Last Modified: जालना , शनिवार, 24 अगस्त 2024 (17:28 IST)

Maharashtra : इस्पात कारखाने के बॉयलर में विस्फोट, 22 श्रमिक घायल, 3 की हालत गंभीर

Maharashtra : इस्पात कारखाने के बॉयलर में विस्फोट, 22 श्रमिक घायल, 3 की हालत गंभीर - 22 workers injured in boiler explosion at steel factory
Explosion in boiler of steel factory : महाराष्ट्र के जालना शहर के एमआईडीसी इलाके में शनिवार को एक इस्पात कारखाने में बॉयलर विस्फोट में 22 से अधिक श्रमिक घायल हो गए। 3 श्रमिकों की हालत गंभीर है। स्टील मिल में दोपहर के समय विस्फोट हुआ, जिसके परिणामस्वरूप पिघला हुआ लोहा श्रमिकों पर गिर गया।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंसल ने बताया कि तीन श्रमिकों की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि गज केसरी स्टील मिल में दोपहर के समय विस्फोट हुआ, जिसके परिणामस्वरूप पिघला हुआ लोहा श्रमिकों पर गिर गया।
तीन श्रमिकों को गंभीर हालत में छत्रपति संभाजीनगर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि संयंत्र में कबाड़ से स्टील की छड़ों का निर्माण होता है। उन्होंने बताया कि पुलिस घायल श्रमिकों के बयान दर्ज कर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।(भाषा)
Edited by: Chetan Gour
ये भी पढ़ें
EPFO को लेकर Good News, क्‍लेम सेटलमेंट में नहीं आएगी परेशानी, नए सिस्टम से काम होगा आसान