गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Blast in Sopore
Last Modified: जम्मू , सोमवार, 29 जुलाई 2024 (20:34 IST)

कश्मीर के सोपोर में रहस्यमयी विस्फोट, 2 बच्‍चों समेत 4 लोगों की मौत

कश्मीर के सोपोर में रहस्यमयी विस्फोट, 2 बच्‍चों समेत 4 लोगों की मौत - Blast in Sopore
Blast in Sopore : उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले के सोपोर कस्बे में सोमवार को कबाड़ी की दुकान में हुए रहस्यमयी विस्फोट में कम से कम 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि विस्फोट की वास्तविक प्रकृति और इसका कारण क्या था। फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। स्थिति का आकलन करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच गई।

सोपोर के शेर कॉलोनी में हुए रहस्यमयी विस्फोट में दो और बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे में कुल चार लोगों की मौत हो गई। विस्फोट के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि शेर कॉलोनी सोपोर में उस समय रहस्यमयी विस्फोट हुआ, जब एक स्क्रैप डीलर ट्रक से सामान उतार रहा था।

सूत्रों के अनुसार विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया। मृतकों की पहचान नजीर अहमद नादरू (40), आजीम अशरफ मीर (20), आदिल राशिद भट (23) और मोहम्मद अजहर (25) के रूप में हुई है।

सभी पीड़ित शेर कॉलोनी के निवासी थे। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि विस्फोट की वास्तविक प्रकृति और इसका कारण क्या था। फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। स्थिति का आकलन करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें
पेंशनभोगियों ने की न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग, 31 जुलाई को करेंगे विरोध प्रदर्शन