गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. कुलगाम में 2 आतंकी ढेर, पथराव कर रही भीड़ में से भी 2 घायल
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : सोमवार, 25 मई 2020 (10:58 IST)

कुलगाम में 2 आतंकी ढेर, पथराव कर रही भीड़ में से भी 2 घायल

Kulgam | कुलगाम में 2 आतंकी ढेर, पथराव कर रही भीड़ में से भी 2 घायल
जम्मू। कुलगाम के हांजीपोरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए है। मुठभेड़ स्थल पर एकत्र हुई पत्थरबाजों की भीड़ पर सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 2 पत्थरबाज भी जख्मी हुए हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के हांजीपोरा में सोमवार सुबह 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया गया था और 5 घंटों की मुठभेड़ के बाद 2 को मार गिराया गया। फिलहाल तीसरे आतंकी के बारे में पता नहीं चल पाया है। मरने वाले आतंकी किस गुट के थे, यह जानकारी एकत्र की जा रही है।
मिलने वाले समाचारों के मुताबिक मुठभेड़ स्थल पर पत्थरबाजों की भीड़ एकत्र हो गई थी और उन्होंने सुरक्षाबलों के कार्य में बाधा डालने की कोशिश की और उसे सुरक्षाकर्मियों ने नाकाम बना दिया। पत्थरबाजों ओर की गई कार्रवाई में 2 पत्थरबाज घायल हो गए हैं।
ये भी पढ़ें
आते रहे भूकंप के झटके, इंटरव्यू देती रहीं न्यूजीलैंड की पीएम