गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorist attack on BSF in Ganderbal, Kashmir, 2 soldiers martyred, 3 injured
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: बुधवार, 20 मई 2020 (21:13 IST)

कश्मीर के गंदरबल में BSF पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, 3 घायल

कश्मीर के गंदरबल में BSF पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, 3 घायल - Terrorist attack on BSF in Ganderbal, Kashmir, 2 soldiers martyred, 3 injured
जम्मू। कश्मीर के गंदरबल इलाके में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों पर आतंकियों के हमले में 2 जवान समाचार भिजवाए जाने तक शहीद हो चुके थे जबकि 3 की हालत नाजुक थी। कश्मीर में कई सालों के बाद यह पहला अवसर था कि आतंकियों ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों को निशाना बनाया था। हमलावर आतंकी दो जवानों के हथियार भी लूट ले गए।
 
सूत्रों के अनुसार कश्मीर के गंदरबल के बाहरी इलाके पांडच में मोटरसाइकल पर सवार कुछ आतंकवादियों ने बीएसएफ के गश्ती दल पर अचानक से हमला बोल दिया। इस हमले में बीएसएफ के 2 जवान शहीद हो गए हैं जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं। यह हमला बीएसएफ की 37वीं बटालियन के जवानों पर हुआ था।
 
हमले के तुरंत बाद आतंकी वहां से फरार हो गए जबकि जाते हुए वे शहीद हुए बीएसएफ जवानों की दो राइफलें भी ले गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है जबकि सुरक्षाबलों ने पांडच इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। फिलहाल अभियान जारी है।
 
मृतकों की संख्या को लेकर सीमा सुरक्षा बल, अस्पताल के डॉक्टरों तथा पुलिस के बयानों में विवाद था। बीएसएफ और अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों जवानों के शहीद होने की बात को माना था जबकि समाचार भिजवाए जाने तक पुलिस प्रवक्ता का कहना था कि एक ही जवान शहीद हुआ था।
ये भी पढ़ें
AIIMS की चेतावनी, खतरनाक हो सकता है मोबाइल फोन का उपयोग