हैदराबाद में 2 माह के बच्चे को माता-पिता ने 22 हजार रुपए में बेचा
हैदराबाद (तेलंगाना)। हैदराबाद में 2 माह के एक बच्चे को उसके माता-पिता ने कथित तौर पर 22,000 रुपए में बेच दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे मुक्त करा लिया।
पुलिस ने शुरुआती जांच का जिक्र करते हुए बताया कि दंपति ने शनिवार रात बच्चे को कथित तौर पर बेच दिया। यह उनकी दूसरी संतान है, जिसका जन्म दो महीने पहले हुआ था। दंपति ने कुछ वित्तीय समस्या को लेकर और बच्चे के पिता की शराब की लत के चलते उसे बेचा था।
पुलिस ने बताया कि हालांकि बच्चे की मां ने पुलिस से कहा कि उसके पति को शराब की लत है और वह बच्चे को बेचे जाने के लिए जिम्मेदार है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर बच्चे को एक महिला के पास से बरामद किया और उसे बाल कल्याण समिति को सौंप दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया, दंपति ने बच्चे को 22,000 रुपए में पड़ोस की एक महिला को बेचा था। दंपति ने एक कागज पर भी हस्ताक्षर किया था और बच्चे को शनिवार रात महिला को सौंपा था। उन्होंने बताया कि महिला को रविवार को पकड़ लिया गया।(भाषा)
सांकेतिक फोटो