UP के बुलंदशहर में 2 बड़े हादसे, 2 लोगों की मौत, 34 घायल
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शनिवार को 2 बड़े हादसे की खबरें सामने आ रही हैं। पहले हादसे में एक फैक्टरी में बॉयलर फटने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में एक मकान का लेंटर गिर गया, जिसमें 34 मजदूर दब गए, जिसमें 4 मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है।
खबरों के अनुसार, सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी में बॉयलर फटने से एक बड़ा धमाका हो गया, जिसमें 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मजदूर फैक्टरी में काम कर रहे थे, उसी दौरान फैक्टरी का बॉयलर फट गया। यह हादसा सिकंदराबाद के औद्योगिक क्षेत्र स्थित जी5 बाबा इंडस्ट्रीज में हुआ है। फैक्टरी में जींस के कपड़े रंगने का काम किया जा रहा था।
वहीं दूसरी ओर बुलंदशहर में ही निर्माणाधीन गोदाम की एक छत गिरने से 34 मजदूर घायल हो गए, जिसमें 4 मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में गोदाम मालिक के खिलाफ लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस ने अब तक स्थानीय लोगों की मदद से सभी मजदूरों को मलबे से बाहर निकाल लिया है।